भागलपुर, मई 2 -- भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत रविवार से भागलपुर में शुरू हो रहे तीरंदाजी और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। तीरंदाजी के लिए सैंडिस मैदान को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया है। यहां गुरुवार शाम हुई बारिश को लेकर मैदान थोड़ी गीली जरूर हो गई है। लेकिन दो दिन में मैदान पूरी तरह प्रतियोगिता के लिए मुफीद बन जाएगा, ऐसा जिला प्रशासन का दावा है। इधर, डीएम ने भी सारी तैयारियों का स्वयं जायजा लिया है। वे स्टेशन जाकर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष को देखे और उचित निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...