भागलपुर, जनवरी 6 -- भागलपुर। यात्रियों और कर्मचारियों के लिए रेलवे स्टेशन पर 16 तरह की मेडिकल जांच की सुविधा मिलेगी। यात्रियों की जांच स्टेशन में हो सके इसके लिए हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा। हेल्थ एटीएम के जरिए यात्री 16 तरह की जांच मामूली शुल्क पर करा सकेंगे। यह सुविधा देश के कुछ चुनिंदा स्टेशन में शुरू हो चुकी है। अब भागलपुर सहित जमालपुर और मालदा के लिए रेलवे ने पत्र जारी किया है। हेयर कट सलून, मोबाइल एसेससरीज के काउंटर भी खुलेंगे। सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल के पास मसाज सेंटर खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...