भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर। पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित अन्य जिलों को बालू माफियाओं पर सख्ती करने को कहा है। वर्तमान समय में सक्रिय बालू माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को कहा गया है। वैसे बालू माफिया को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया है जो पुलिस पर हमला करने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। भागलपुर की बात की जाए तो जगदीशपुर, सजौर और कजरैली थाना क्षेत्र में कई ऐसे बालू माफिया हैं जिनपर पुलिस पर हमला का आरोप लगा है और उनके विरुद्ध केस भी दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...