भागलपुर, जून 8 -- भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र में मिठाई दुकानदार अनिल पर फायरिंग मामले में दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा है। गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। एक आरोपी राजा अवैध हथियार के साथ पकड़ गया है। घटना में इस्तेमाल बुलेट भी बरामद कर लिया गया है। रंगदारी वसूली के लिए दहशत फैलाने को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है पर सफलता नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...