भागलपुर, दिसम्बर 4 -- भागलपुर : मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर लोगों ने किया गंगा स्नान व दान भागलपुर । मार्गशीर्ष यानी अगहन की पूर्णिमा पर शहर के गंगातट पर स्नान-दान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बरारी घाट, बाबूपुर घाट, मानिक सरकार घाट व अन्य घाटों पर लोगों ने गंगानदी में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। शुक्रवार से पौष या पूस माह की शुरुआत हो रही है। इस महीने 16 दिसंबर को खरमास की शुरुआत होगी। भी कहा जाता है। खरमास में शादी विवाह समेत अधिकांश धार्मिक कार्यों पर विराम लग जाता है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति को खरमास का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...