भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर । मायागंज अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को ओपीडी में इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार के अवकाश के बाद सप्ताह के पहले दिन दोपहर एक बजे तक करीब डेढ़ हजार से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र, पैथोलॉजी सेंटर व डॉक्टर चेंबर के बाहर मरीजों की कतार लगी रही। मरीजों के साथ आए परिजनों के कारण ओपीडी परिसर में काफी भीड़ रही। दो बजे तक पहली पाली का संचालन होता है। वहीं दोपहर बाद चार बजे से दूसरी पाली में भी मरीजों का इलाज किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...