भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर । भागलपुर शहर समेत जिले में मंगलवार को मां विषहरी की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है। गाजे-बाजे के साथ मंदिरों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। दोपहर ढ़ाई बजे से विभिन्न मंदिरों से शोभायात्रा स्टेशन चौक पहुंचेगी। कतार में बारी-बारी से 40 मूर्तियों को विसर्जन रूट की ओर रवाना किया जाएगा। विसर्जन रूट स्टेशन चौक से शुरू होकर वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार, आदमपुर, कोयला घाट, खंजरपुर व मायागंज स्थित विसर्जन घाट तक है। इस रास्ते पर जगह-जगह मेले जैसा माहौल है। मां विषहरी को अंतिम विदाई देने के लिए शहर समेत आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ शहर में बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...