भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर । भागलपुर समेत अंगक्षेत्र के विभिन्न जिलों में तीन दिवसीय बिहुला विषहरी पूजा की शुरुआत भक्ति भाव से शुरू हो गया है। शनिवार देररात को जिले के 186 व भागलपुर शहर के 91 मंदिरों में मां विषहरी की प्रतिमा स्थापित हुई। रविवार सुबह से ही सभी मंदिरों में डलिया चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। नगर निगम क्षेत्र के प्राचीन विषहरी मंदिर चंपानगर समेत परबत्ती, इशाकचक, खंजरपुर, बरारी व अन्य मुहल्लों की सड़कों पर मेला लगा रहा। चंपा की लोकगाथा में वर्णित महासती बिहुला के विवाह समारोह का आयोजन रविवार रात को होगा। इस अवसर पर बाला लखेंद्र की गाजे बाजे के साथ बारात भी निकाली जायेगी। 18 अगस्त को भी विषहरी मंदिरों में पूजा पाठ होगा। जगह-जगह भव्य मेला लगेगा। 19 अगस्त विशाल विसर्जन शोभायात्रा के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन ...