भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर : महिला से आभूषण ठगी करने वालों की पहचान नहीं भागलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से राह चलते आभूषण ठगी करने वाले आरोपियों की पुलिस पहचान नहीं कर सकी है। खुद को पंडित बता बदमाशों ने महिला को यह कहते हुए डराया कि आभूषण पहनने से उसके पति की मौत भी हो सकती है। उसके बाद लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण को उतरवा लिया और वहां से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में घटना घटित होते हुए दिखी है पर आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...