भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर। टीएमबीयू की महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे लगभग 48 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। भागलपुर पुलिस ने आरोपी राकेश पटेल को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसने साइबर ठगी के पैसे से दोस्त के साथ मिलकर होटल भी खोल लिया था। अपने ही होटल से वह धराया। उसके गिरोह का भी पुलिस को पता चला है। राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी वह गिरोह सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...