भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर । तीन दिवसीय जिउतिया पर्व के दूसरे दिन रविवार को महिलाओं ने निर्जला उपवास शुरू किया। वहीं अपने घरों में बांस के बने डलिया में फल, खाजा व पकवान भरकर कुलदेवी व देवता समेत पितरों को भोग लगाया। व्रती महिलाओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना की। उपवास शुरू करने से पहले रविवार तड़के सुबह तीन से बजे के बीच व्रती महिलाओं ने उटगन करेंगी। इसमें दही, चूड़ा व पेड़ा का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार सुबह को व्रत का पारण किया जाएगा। वहीं अपने बच्चों के सर पर सरसों की खली का तेल लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...