भागलपुर, सितम्बर 30 -- भागलपुर। शारदीय नवरात्र पर मंगलवार को शहर के सभी दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा को खोइंछा चढ़ाने के लिए भीड़ लगी हुई है। शहर के परबत्ती, लाजपत पार्क, मंदरोजा, कंपनीबाग, मुंदीचक गढ़ैया, मोहद्दीनगर, मानिकपुर, तिलकामांझी, गुड़हट्टा चौक, मिरजानहाट, इशाकचक, बड़ी खंजरपुर सहित विभिन्न दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्त उल्लास में डूब गये हैं। शहरभर में दुर्गासप्तशती पाठ, भजन-संध्या और धार्मिक गीतों से शहर गुंजायमान है। कचहरी चौक, आदमपुर चौक, बड़ी खंजरपुर, हाउसिंग बोर्ड समेत सभी प्रमुख पंडालों में प्रतिमाओं को देखने के लिए भारी भीड़ दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...