भागलपुर, नवम्बर 13 -- भागलपुर । जैसे-जैसे मतों की गिनती का वक्त करीब आ रहा है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज हो रही हैं। वहीं आमलोगों में भी चुनाव का रिजल्ट जानने को लेकर आतुरता बढ़ती जा रही है। शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला आईटीआई में कल यानी 14 नवंबर को सुबह सात बजे से जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना शुरू होगी। इधर, प्रत्याशी व उनके बूथवार हुए मतदान के आंकड़े को लेकर इसकी समीक्षा में जुटे हुए हैं कि किस मुहल्ले में अधिक मतदान हुआ है और कहां कम हुआ है। प्रत्याशियों को विश्वास है कि जहां उन्होंने प्रचार-प्रचार व बूथ मैनेजमेंट पर दम लगाया था, वहां पर उन्हें अच्छे वोट मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...