भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर। दूसरे चरण में मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए मतदानकर्मियों को डिस्पैच सेंटरों से मतदान सामग्री के साथ रवाना किया जा रहा है। जिले में 2686 बूथों पर चुनाव होना है। इसके लिए महिला आईटीआई, राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी इंटर स्कूल तुलसीपुर, इंटर स्कूल नवगछिया, एलएन स्कूल मलिकपुर पीरपैंती और शारदा पाठशाला कहलगांव में डिस्पैच सेंटर बनाए गया है। यहां से ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर कर्मी सुरक्षाबलों के साथ मतदान केंद्र की ओर रवाना होने लगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। स्ट्रांग रूम महिला आईटीआई और राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी में विधानसभा वार बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...