भागलपुर, जून 20 -- भागलपुर। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची दुरुस्त करने की हो रही तैयारी पर विमर्श किया गया। डीएम ने कहा कि हाल ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) ने भागलपुर का दौरा किया था। सीईओ ने नये मतदाता को जोड़ने और मृत एवं स्थल त्याग कर चुके वोटरो का नाम सूची से काटने के लिए तमाम बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन का निर्देश दिया था। इस निर्देश का कितना पालन हुआ है। इसकी समीक्षा तीन जुलाई को पटना में मुख्य सचिव के साथ सीईओ करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...