भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर। मंगलवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद भागलपुर के सभी सात सीट के लिए बने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई है। शहर में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। महिला आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है। सभी ईवीएम उन दोनों केंद्र पर सुरक्षित रखे गए हैं। बुधवार की सुबह डीएसपी सिटी अजय चौधरी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। वहां पर सुरक्षा का जायजा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...