भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर। नगर निगम की ओर से शहर में मच्छर से बचाव को लेकर जल्द ही फॉगिंग शुरू की जाएगी। इसको लेकर शहर के सभी 51 वार्डों के लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है। रोस्टर तैयार होने के बाद एक-एक कर सभी वार्डों में फॉगिंग कराई जाएगी। इस बाबत पिछले दिनों पार्षद संघ के अध्यक्ष ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर लोगों की समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद नगर आयुक्त ने स्वच्छता प्रभारी अजय शर्मा को रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...