भागलपुर, मार्च 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से शहर के सभी 51 वार्डों में मच्छर के प्रकोप से बचाव को लेकर फॉगिंग कराई जाएगी। इसको लेकर नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा को रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है। शहर में फॉगिंग कराने को लेकर पार्षद संघ के अध्यक्ष ने सोमवार को नगर आयुक्त से मुलाकात कर उनसे इस बाबत मांग की थी। इधर, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि रोस्टर तैयार किया जा रहा है। तय रोस्टर के अनुसार रोजाना अलग-अलग वार्डों में मच्छर से बचाव को लेकर फॉगिंग कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...