भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर। विवि थाना क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल परिसर में आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी जांच की जा रही है। बुधवार की रात धार्मिक स्थल परिसर में एक थैला होने की सूचना पर पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची थी। मंदिर परिसर और आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। हालांकि जिस आपत्तिजनक सामान के मिलने की बात कही जा रही थी पुलिस ने उस सामान के नहीं मिलने की बात कही है। गुरुवार को भी वरीय पुलिस अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...