भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर। भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय हत्याकांड में कई लोगों से पूछताछ की जाएगी। डेढ़ साल बाद भी हत्याकांड में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने मृतका के पिता, मां और पति सहित कई लोगों से पूछताछ की है पर कुछ खास पता नहीं चल सका है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने संदिग्धों की लिस्ट तैयार कर उनसे पूछताछ करने का निर्देश जोगसर थानेदार को दिया है। अमृता के मोबाइल की भी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...