भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम भाजपा नेत्री अंजना प्रकाश से हुई चेन छिनतई मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है। बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से चेन छीन लिया और घंटाघर की तरफ भाग निकले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला है पर आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। एक साल पहले भी अंजना प्रकाश से कोतवाली इलाके में ही चेन छिनतई हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...