भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपूर। भागलपुर और बांका जिले के नए कस्बों और ग्रामीण इलाकों के लिए जल्द ही सार्वजनिक बस सेवा की सुविधा मिलने जा रही है। परिवहन विभाग ने हाल ही में भागलपुर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार एवं पूर्णिया क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से मिली अनुशंसा के आधार पर नए रूटों की सूची जारी की है। जिसमें 16 से अधिक रुट हैं। वहीं परिवहन विभाग ने राज्यभर में कुल 246 नए अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर सार्वजनिक वाहन चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं इन नए रूटों के शुरू होने से ग्रामीण व उपेक्षित क्षेत्रों के लोगों को सीधा और सुलभ परिवहन का विकल्प मिलेगा। खासकर वे यात्री जो अब तक निजी साधनों पर निर्भर थे या महंगे किराए देकर यात्रा करते थे, उन्हें अब किफायती दर पर नियमित और सुरक्षित बस सेवा का लाभ मिलेगा। इससे छात्रों, कामकाजी लोगों, व्यापारियों और...