भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर। राज्य सरकार ने भागलपुर और मुंगेर के बीच मरीन ड्राइव के निर्माण के लिए खजाना खोल दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में भागलपुर और मुंगेर को जोड़ने वाले गंगा पथ परियोजना जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के लिए 9970 करोड़ रुपये के बजटीय व्यय को स्वीकृति प्रदान की गई। इस फैसले के साथ ही राज्य के दो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण जिलों की समृद्धि दिखेगी। मरीन ड्राइव के बनने से कोसी और सीमांचल वालों को भी पटना जाने में सहूलियत होगी। बता दें कि एक पखवाड़ा पहले ही पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सुल्तानगंज में मरीन ड्राइव के निर्माण की घोषणा की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...