भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर । शारदीय नवरात्र पर शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मंदिरों व घरों में शंख-घंटे के साथ दुर्गा सप्तशती व भजन गूंज रहे हैं। चहुंओर धूप-धूमना की खुशबू बिखर रही है। लोग पूरी भक्ति भाव से मां की आराधना में जुटे हैं। सुबह व शाम में मां दुर्गा की आरती उतार रहे हैं। शनिवार को मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना की गई। मानिक सरकार स्थित कालीबाड़ी व मसाकचक की दुर्गाबाड़ी में पंचमी तिथि 27 सितंबर की देर शाम वेदी पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीं 29 सितंबर सप्तमी पूजा को सभी जगहों पर मंदिरों का पट खुलेगा। इसी दिन पत्रिका प्रवेश सरस्वती पूजा आरंभ होगी व महारात्रि निशा पूजा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...