भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर। ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। बबरगंज पुलिस ने तीन दिन पहले ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में यह पता चला है कि गिरोह में अन्य सदस्य भी शामिल हैं। ब्राउन शुगर दूसरे राज्य से लाई जा रही है और यहां सप्लाई की जा रही। गिरफ्तार किए गए तस्करों के मोबाइल नंबर की भी पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...