भागलपुर, सितम्बर 26 -- भागलपुर। त्योहार में सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है। शुक्रवार को बैंक सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जांच के लिए पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान उक्त प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी का जायजा लिया गया। तैनात गार्ड से पूछताछ की गई। कई शॉपिंग मॉल में भी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पुलिस की टीम पहुंची। एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर शहर में सुरक्षा को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...