भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर। जिले में बेमौसम बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एक तरफ ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान हो रहा है तो दूसरी ओर से जिला मुख्यालय के अलग-अलग वार्डों में जलजमाव के कारण आम लोगों तथा स्थानीय नागरिकों समेत बाहरी राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है। इधर, जिला मुख्यालय स्थित भोलानाथ पुल के नीचे एक बार फिर से घुटना भर पानी जमा हो गया है। इससे दो पहिया समेत अन्य बड़े वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। गौरतलब है कि शनिवार देर रात एक बार फिर से जमकर बारिश हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...