भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर। शहर के प्रतिष्ठित मिठाई दुकान के मालिक निर्मल शर्मा के छोटे बेटे राजेश शर्मा के आत्महत्या करने के बाद परिवार में मातम का माहौल है। रविवार को राजेश अपने कमरे में फंदे से लटका मिला था। निर्मल के तीन बेटे थे जिनमें दो बेटों ने डेढ़ महीने के अंदर दुनिया छोड़ दी। जुलाई में उनके बड़े बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी। दो बेटों के जाने के बाद पूरी जिम्मेदारी निर्मल के मंझले बेटे पर आ गई है। राजेश का पांच साल पहले पत्नी से तलाक हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...