भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर । भागलपुर शहर में मंगलवार दोपहर दो बजे से शुरू हुआ मां विषहरी की प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार तड़के सुबह चार बजे तक चलता रहा। स्टेशन चौक से मायागंज स्थित विसर्जन घाट तक पूरी तरह मेला लगा रहा। कतार में एक साथ खड़ी 50 से अधिक प्रतिमाओं की शोभायात्रा देखने शहर व आसपास के इलाके के लोग उमड़ पड़े। वहीं विसर्जन घाट पर पूरी रात डीजे पर बज रहे भजन व रंग बिरंगी रौशनी से माहौल भक्तिमय रहा। इस प्रकार तीन दिवसीय विषहरी पूजा का समापन हुआ। विसर्जन के दौरान शहर के आधे हिस्से बारी-बारी से बिजली कटौती की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...