भागलपुर, मार्च 3 -- भागलपुर। बिहार का बजट अब से थोड़ी देर बाद सदन में रखा जाएगा। इससे भागलपुर के लोगों को बड़ी उम्मीदें है। खासकर कृषि क्षेत्र में नई सौगात मिलने की आस किसानों में है। खेती के लिए सस्ते दर पर उन्नत बीज, सब्सिडी पर फर्टिलाइजर, जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नई योजना आदि की उम्मीद किसानों को है। युवतियां भी उत्साहित है। इन्हें उम्मीद है कि सभी वर्गों में मुफ्त शिक्षा की सौगात दी जा सकती है। महिलाओं को प्रतिमाह दवाई के लिए न्यूनतम एक हजार रुपये मिलने की घोषणा की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...