भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर : बिहार के स्पैरोमैन की मां जया देवी का निधन भागलपुर । बिहार के स्पैरोमैन-डीडी न्यूज़ के उपनिदेशक संजय कुमार और देश के चर्चित नाटककार राजेश कुमार की मां जया देवी का गुरुवार रात भागलपुर में निधन हो गया। सामाजिक महिला 92 वर्षीया जया देवी ने रात 8.20बजे अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को भागलपुर में किया गया। खंजरपुर निवासी दिवंगत जया देवी अपने पीछे चार पुत्र-पुत्रवधू, तीन पोता, तीन पोती, एक परनाती छोड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...