भागलपुर, अप्रैल 18 -- भागलपुर। गुरुवार रात हुई बेमौसम की बारिश ने भागलपुर नगर निगम की पोल खोल दी है। शायद ही कोई मोहल्ला बचा हो, जहां नाले का पानी मुख्य सड़क पर न आया हो। नाले की गंदगी सड़क पर तैरने लगी है। जिसे देखकर लोगों को पैदल चलने में भी घिन्न आ रही है। शहरियों की मुसीबत यह है कि सफाई मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू हो गई है। ऐसे में सड़कों पर बिखरी गंदगी कब और कौन हटाएगा‌? यह यक्ष सवाल शहरियों के मनमिजाज पर जोड़ दे रहा है। लोगों ने बताया कि यदि तुरंत गंदगी न हटाई गई तो सूअर-कुत्तों का बसेरा बन जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...