भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर। बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन ने राहत कैंप चालू कर दिया है। नौ अंचल में बाढ़ आने की पुष्टि हुई है। डीपीआरओ ने बताया कि नाथनगर में 5, सबौर में 1, सुल्तानगंज में 4, शाहकुंड में 2 कुल 13 सामुदायिक किचन बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। यहां रात को भोजन कराया गया और सुबह भी इनलोगों को नाश्ता और भोजन कराया गया। यहां मेडिकल कैंप लगाया गया है। ताकि बीमार लोगों का इलाज किया जा सके। पशु शिविर भी लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...