भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर। उत्तर भारत में ठंड के शुरुआती दौर ने ही बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग को अचानक तेज कर दिया है। कंबल, स्वेटर, मफलर और जैकेट की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। व्यापारी इस बढ़ती डिमांड से उत्साहित हैं। अधिकांश शहरों में बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 50% तक बढ़ गई है। शहर के खलीफाबाग, वेरायटी चौक, स्टेशन चौक, मिरजानहाट समेत अन्य बाजारों में शादी-सीजन को देखते हुए भी गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। स्थानीय बाजारों में हल्के से भारी ऊनी कपड़ों तक की पूरी रेंज लगातार बिक रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...