भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर। भागलपुर शहरी इलाकों में अब लोकल आम और लीची भी उतर चुका है। बंबइया और मालदह के अलावा हिमसागर और गुलाब खास खरीदारों को लुभा रहा है। सैंडिस मैदान के सामने, स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, मंदरोजा बाजार, यूनिवर्सिटी गेट आदि जगहों पर आम की दुकानें सज गई है। दो दिन से लीची भी बाजार में दिखने लगी है। अभी लोकल लीची उतरी है लेकिन पूरी तरह मीठी नहीं है। विक्रेता बताते हैं कि बस एक बारिश का इंतजार है। इसके बाद लीची लाल भी दिखेगी और मीठी भी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...