भागलपुर, नवम्बर 13 -- भागलपुर। मतगणना तिथि को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन ने बरारी रोड पर आमलोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस दिन बरारी हाउसिंग कॉलोनी के पास दोनो ओर बैरियर लगाया जाएगा। जिससे कोई वाहन बगैर अनुमति के आ-जा नहीं सकेंगे। एक दिन पहले जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने पदाधिकारियों के साथ हाउसिंग कॉलोनी रोड, बरारी का मुआयना किया था। बता दें कि महिला आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज में पोल्ड ईवीएम की गिनती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...