भागलपुर, मई 19 -- भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र में नदी घाट के पास बरामद किए गए दोनों शव की पहचान नहीं हो सकी है। शनिवार को महिला व पुरुष का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। पहचान को 72 घंटे के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है। उसके बाद भी अगर पहचान नहीं होती है तो दोनों व का दाह संस्कार करा दिया जाएगा। पिछले सप्ताह ही दो और शव बरारी से बरामद किए गए थे जिनकी पहचान हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...