भागलपुर, अप्रैल 9 -- भागलपुर। सुल्तानगंज से गंगा का पानी बांका के बढुआ जलाशय तक ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को सुल्तानगंज स्थित डाकबंगला में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भू-अर्जन की स्थिति से लेकर सरकार द्वारा आवंटित फंड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में एडीएम दिनेश राम, एसडीओ धनंजय कुमार समेत एनएच, पीएचईडी, आरसीडी, भवन आदि के अभियंता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...