भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर। नगर निगम में गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर के कार्यालय वेश्म में हो रही है। इस दौरान निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा के साथ-साथ होल्डिंग टैक्स, विज्ञापन, स्टांप ड्यूटी, ट्रेड लाइसेंस समेत अन्य मुद्दों पर बहस हो रही है। सशक्त स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा ने बताया कि शहर में होर्डिंग की तो भरमार है, जबकि विज्ञापन के माध्यम से नगर निगम की आय शून्य है। होल्डिंग टैक्स वसूली में निगम की टीम को 50 करोड़ का लक्ष्य मिला था, जबकि महज 20 करोड़ रुपये की ही वसूली की जा सकी। उन्होंने बताया कि भागलपुर के शहरी क्षेत्र के व्यवसायियों के लिए ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके लिए निगम में प्रस्ताव लाएंगे कि व्यापारियों को बैंक तभी लोन दे, जब उनके पास ट्रेड लाइसेंस हो। इससे निग...