भागलपुर, जनवरी 27 -- भागलपुर। सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर सरकारी कार्यालयों एवं स्कूल-कॉलेजों में बंदी के बाद मंगलवार को जनजीवन फिर से पटरी पर वापस आ गई। स्कूल एवं कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू हो गया है। वहीं, सरकारी कार्यालयों में जरूरतमंदों की भीड़ भी दिखने लगी है। कचहरी में भी वकील और मुव्वकिलों की भीड़ है। उल्लेखनीय है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का कार्यक्रम भागलपुर में संभावित है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...