भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर। शरद पूर्णिमा पर सोमवार रात विशेष रूप से बंगाली समाज के लोग श्रद्धा के साथ मां लक्खी की आराधना करेंगे। इस दिन घरों के साथ-साथ विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। लक्खी पूजा को बंगाली समाज का लक्ष्मी पूजा माना जाता हैं। इसे मिनी दिवाली भी कहते हैं। शहर के मानिक सरकार स्थित कालीबाड़ी और मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी, मारवाड़ी पाठशाला, रेलवे बेस्ट कॉलोनी सहित कई अन्य पूजा स्थलों पर प्रतिमा स्थापना की तैयारी अंतिम चरण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...