भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर : फोकानियां व मौलवी परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी भागलपुर । बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फोकानियां व मौलवी परीक्षा 2026 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। बोर्ड के अनुसार दोनों वर्गों की परीक्षाएं एक साथ 19 से 25 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। 10वीं के समकक्ष फोकानिया परीक्षा 19 जनवरी, 22 जनवरी, 24 जनवरी व 25 जनवरी को होगी। वहीं, 12वीं के समकक्ष मौलवी की परीक्षा चार संकायों कला, विज्ञान, कॉमर्स और इस्लामियत में आयोजित की जाएगी। सभी संकाय की परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...