भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर। गंभीर कांडों में शामिल कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को लेकर एसएसपी हृदय कांत ने थानेदारों को निर्देश दिया है। हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में फरार आरोपियों की लिस्ट तैयार कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। थाना और अनुमंडल स्तर पर वैसे अपराधियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। पिछले एक साल में ऐसी घटनाओं में दर्जन भर से ज्यादा अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...