भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर। फरक्का बराज के सभी गेट खुलने के बावजूद भागलपुर में गंगा और कोसी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे के जलस्तर की समीक्षा में पाया गया कि फिलहाल इससे भागलपुर में कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि फरक्का में जलस्तर लाल निशान से ऊपर है। साथ ही अप स्ट्रीम में बक्सर-पटना-हाथीदह का वाटर प्रेशर डाउन स्ट्रीम में सुल्तानगंज-भागलपुर-कहलगांव पर पड़ रहा है। इस वजह से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। इधर, भागलपुर शहर के दीपनगर मोहल्ला में निचली बस्ती के घरों में पानी घुस गया है। लोग सामान लेकर ऊंची और सुरक्षित जगहों की ओर जाने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...