भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सोमवार की देर शाम दो पक्षों में हुई मारपीट व पत्थरबाजी मामले में पुलिस के बयान पर केस दर्ज किए जाने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। घटना में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हुए थे। घटना के बाद से ही घटनास्थल पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। दोनों पक्षों के लोगों को केस में नामजद किया गया है। काफी संख्या में अज्ञात के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। वरीय पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...