भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सोमवार को घटित मारपीट व पत्थरबाजी की घटना में फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन नाबालिग को संरक्षण में लेकर रिमांड होम भेजा गया। मामले में दो केस दर्ज किया गया है जिसमें एक पुलिस के बयान पर दर्ज हुआ है। दोनों केस में 20 लोगों को नामजद किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...