भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई बनाने को लेकर मंगलवार को मालदा डिवीजन के अधिकारियों की टीम के साथ भागलपुर की टीम ने निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई बढ़ाने को लेका ड्रोन सर्वे किया गया है। ड्रोन सर्वे मालदा डिवीजन की टीम के द्वारा किया गया है। भरागलपुर की टीम पहले ही अपनी रिपोर्ट डिवीजन को सौंप दी है। आने वाले कुछ दिनों में इस योजना को लेकर काम शुरू होने की पूरी संभावना है। भागलपुर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई की रिपोर्ट मालदा डिवीजन को दे दी गयी है। डिवीजन के इंजीनियिंग विभाग की टीम ड्रोन सर्वे किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...