भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर। प्रेमिका पर ब्लेड से हमला करने वाले प्रेमी छात्र का मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बुधवार की सुबह कोचिंग में ही छात्र ने छात्रा पर हमला कर दिया था। छात्र का कहना था कि उसकी प्रेमिका ने पिछले 18 दिन से बातचीत बंद कर दी थी। इसी वजह से वह आक्रोशित था। छात्रा के बयान पर केस दर्ज किया गया है और नाबालिग छात्र को संरक्षण में लेकर पुलिस उसका इलाज करा रही है। छात्रा का एक निजी क्लिनिक में इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...