भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर : प्रारंभिक स्कूलों के छात्रों की परीक्षा शुरू भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों की परीक्षा की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले दिन कक्षा एक व दो के बच्चों के गणित व अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा ली गई। वहीं बुधवार से कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं तक के परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर जिलेभर के प्रारंभिक स्कूलों में शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...