भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर। कहलगांव स्थित एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड का उपयोग अब जिला प्रशासन विकास कार्यों में कर सकेगा। इसको लेकर शुक्रवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी और एनटीपीसी के प्रोजेक्ट हेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि एनटीपीसी की सीएसआर निधि का उपयोग भगवान प्रमंडलीय पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने के लिए किया जाएगा। सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास एवं पुस्तकालय की स्थापना और सीसीटीवी युक्त निगरानी चौकियों की स्थापना के लिए भी इस फंड की राशि का उपयोग किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...